Featured दुनिया

26/11 की बरसी: मारे गए आतंकवादियों के लिए प्रार्थना करा रहा हाफिज सईद

hafiz saeed

नई दिल्लीः पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा ने आज एक प्रार्थना सभा सभा रखी है। ये सभा भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 9 आतंकवादी और फांसी पर लटकाए गए कसाब के लिए रखी है। बता दें की आज से 12 साल पहले मुंबई के एक होटल में आतंकवादियों ने निर्दोष 170 लोगों का कत्लेआम किया था। उल्लेखनीय है कि जमात-उद-दावा पाकिस्तान में आतकंवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का राजनीतिक चेहरा है। इस प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए संगठन की तरफ से कैडर्स को फरमान जारी किया गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह सभा जमात की मस्जिदों में ही होगी।

कसाब को मिली थी फांसी की सजा

इस आतंकवादी हमले में एक आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था। 170 लोगों का कत्लेआम करने वाले आतंकवादियों के साथी कसाब को बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और उसे फांसी पर लटका दिया गया था। इस सभा में मुंबई हमले में 170 लोगों का कत्लेआम करने वाले आतंकवादियों के लिए प्रार्थना की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-सरकार ने 26/11 के साजिशकर्ता राना के प्रत्यर्पण के प्रयास तेज किए

जमात-उद-दावा ने जेके यूनाइटेड यूथ मूवमेंट नाम से एक राजनीतिक फोरम भी शुरू किया था, इसका मुख्य लक्ष्य जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गतिविधियों को मदद देना था। खुफिया इनपुट्स के अनुसार, लश्कर का चीफ ऑपरेशन कमांडर और उसकी जिहाद विंग संभालने वाला जकी-उर-रहमान लखवी पिछले दिनों हाफिज सईद से मिला था।