प्रदेश Featured राजस्थान क्राइम

ऑनलाइन शराब का ऑर्डर देना पड़ा भारी, महिला के बैंक अकाउंट से निकाले 53 हजार

ALCOHAL

जयपुरः मानसरोवर थाना इलाके में एक महिला को ऑनलाइन शराब मंगवाना उस समय भारी पड़ गया जब शातिर ठगों ने बैंक खाते से दो बार में 53 हजार से भी ज्यादा नगदी निकाल ली। जब शातिर ठगों द्वारा तीसरी बार भी खाते से रुपये निकाले जा रहे थे,तब पीड़ित महिला ने सभी तरह के ट्रांजेक्शन को ब्लॉक कर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल कमलेश ने बताया कि शिव विहार मानसरोवर निवासी एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि उसने मुंबई की लिकर कंपनी से ऑनलाइन शराब मंगाने का विज्ञापन देखा था और कुछ रुपये की शराब ऑर्डर की थी। पीड़िता का आरोप है कि निशांत नाम के व्यक्ति से इस बारे में फोन पर बात हुई तो निशांत ने बताया कि पेटीएम के जरिए पेमेंट कर दें और ऑर्डर पहुंच जाएगा। पेमेंट किया तो निशांत ने पीड़िता को फोन कर बताया कि आपके पास क्यू आर कोड आया होगा उसे स्कैन करो, जब पीड़िता ने जैसे ही स्कैन किया वैसे ही खात से 18 हजार रुपये निकल गए, जबकि शराब सिर्फ छह सौ रुपये की थी।

निशांत ने फोन कर कहा कि गलती से ज्यादा पमेंट कट गया। दूसरा क्यूआर कोड भेजा है उसे स्कैन कर लें और पहला वाला पेमेंट भी वापस हो जाएगा। पीड़िता ने दूसरी बार कोड स्कैन किया तो खाते से 35 हजार रुपये निकल गए। पीड़िता ने फिर निशांत को फोन किया और निशांत ने कहा कि जल्द ही छह सौ रुपये काटकर पेमेंट वापस कर रहे है।

यह भी पढ़ेंः-मैं उनमें से हूं जो अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं : स्वीटी

इसके लिए तीसरा कोड भेजा रहा है जब पीड़िता के पास तीसरा कोड आया तो उसे स्कैन करने से पहले जांचा तो पता चला कि इस बार खाते से सत्तर हजार रुपये निकलने वाले थे। लेकिन पीड़िता ने खाता ब्लॉक कर शातिर ठग को रुपये वापस करने के लिए कहा। इस पर ठग निशांत ने 53 हजार रुपये लौटाने से इनकार करते हुए फोन बंद कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।