Home अन्य Guwahati News : रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार लोक सेवक

Guwahati News : रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार लोक सेवक

Guwahati News : दलगांव में एक लोक सेवक को रिश्वत लेते हुए रंग हाथों मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम में एक शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दलगांव थाना के ग्राम रक्षा संगठन (सीओ वीडीओ) के सर्किल आयोजक कुशल मेधी ने ग्राम रक्षा दल (वीडीपी) के पंजीकरण के संबंध में शिकायतकर्ता से सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार लोक सेवक

रिश्वत देने के लिए तैयार न होने पर, शिकायतकर्ता ने उपर्युक्त लोक सेवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए इस निदेशालय से संपर्क किया। आज सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम की एक टीम द्वारा दलगांव थाना अंतर्गत चक्रगांव में एक जाल बिछाया गया। कुशल मेधी, सीओ वीडीओ को शिकायतकर्ता से मांगी गई रिश्वत के हिस्से के रूप में चार हजार रुपये स्वीकार करते ही गिरफ्तार कर लिया गया। दागी रिश्वत राशि बरामद कर ली गई और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में तदनुसार जब्त कर ली गई।

ये भी पढ़ें: Chardham Winter Yatra : चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, होटलों में मिलेगी इतने प्रतिशत छूट

Guwahati News : गंभीर धाराओं में मामला दर्ज  

आरोपी लोक सेवक के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय, असम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में एसीबी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7(ए) के तहत एसीबी थाना में प्राथमिकी संख्या 102/2024 दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी अनुवर्ती कार्रवाई चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version