मध्य प्रदेश

भाजपा नेता को हाथियों ने कुचलकर मार डाला

In a first, 2 B’luru Zoo elephants seen using tools to scratch targeted locations

गुवाहाटीः गुवाहाटी शहर के बाहरी इलाके में रानी रिजर्व फॉरेस्ट के पास असम के भाजपा नेता राजीव बोरो को जंगली हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। वन एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रानी मंडल में भाजपा के शक्तिकेंद्र संयोजक 35 वर्षीय बोरो की रविवार आधी रात के कुछ देर बाद उनके घर पर कुछ जंगली हाथियों के हमले में मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग जा सकेंगे अमेरिका, बोर्डिंग के वक्त देना होगा यह डॉक्यूमेंट

घटना की सूचना पर वन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को मेडिकल जांच के लिए रानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। पर्यावरण एवं वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने बोरो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वन और वन्यजीव विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 10 वर्षो के दौरान मानव-हाथी संघर्ष में 888 लोगों की मौत हुई है। सोनितपुर जिले में सबसे अधिक 124 मौतें दर्ज की गई हैं, इसके बाद उदलगुरी जिले में 118 और गोलपारा जिले में 78 मौतें हुई हैं। इस वर्ष असम के विभिन्न हिस्सों में हाथियों के हमले से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)