Home उत्तर प्रदेश गुप्तकाशी फाउंडेशन ने शुरू किया बच्चों को स्कूल से जोड़ने का अभियान

गुप्तकाशी फाउंडेशन ने शुरू किया बच्चों को स्कूल से जोड़ने का अभियान

सोनभद्रः सोनभद्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए गुप्तकाशी फाउंडेशन (Guptkashi Foundation) द्वारा बच्चों को स्कूल से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। गुप्तकाशी फाउंडेशन के संस्थापक शंभु नाथ मौर्य के द्वारा बताया गया की सोनभद्र में पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे स्कूल नहीं जाते, ऐसी स्थिति को देखते हुए बच्चों को खेल से जोड़ने का कार्य चल रहा है।

बच्चों को दिया गया पुरस्कार

हमारी संस्था द्वारा सोनभद्र के सभी स्कूल में समय अंतराल कार्यक्रम कराकर बच्चों को स्कूल से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसी बीच गुरमा, कुसमा और केवटा के स्कूलों में भी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रथम पुरस्कार मे टिफिन द्वितीय पुरस्कार में जमेट्री बॉक्स और तृतीय पुरस्कार में कलर बॉक्स दिया गया। इस पहल को देखते हुए सभी छात्रों के माता-पिता व स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर संस्था के इस अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-Mohanlal की फिल्म ‘नेरू’ की रिलीज पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, जानें क्या है पूरा मामला

आगे संस्था द्वारा कई प्रकार से समाज में लोगो को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम होते रहेंगे। वहीं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ऐसे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया गया, जहां संस्था ऐसे विचार के साथ हमारे देश के भविष्य हमारे छात्रों के लिए उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है। जहां कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह और शिक्षक गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- अरविन्द गुप्ता, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version