मुंबईः रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी की सुपरहिट फिल्म गली बॉय में साथ काम कर चुके मशहूर 24 वर्षीय रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ की मौत के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मां ने उनकी मौत की जो वजह बताई है, उसे सुनकर हर कोई हैरान और परेशान है। धर्मेश की मम्मी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया है कि पिछले चार महीने में उन्हें दो बार हार्ट अटैक आ चुका था। करीब चार महीने पहले अपने वह दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने के लिए गये थे, उस दौरान उन्हें पहला हार्ट अटैक आया था। उस समय उन्होंने यह बात अपने परिवार से छिपा ली थी। इसके कुछ महीने बाद उन्हें फिर से दिल का दौरा पड़ा।
इस दौरान परिवार को लद्दाख वाली बात पता चली। उनकी हार्ट सर्जरी कराई गई, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के बावजूद उन्होंने आराम नहीं किया। उन पर रैप का जुनून सवार था। धर्मेश की मम्मी आगे कहती हैं कि एक बार उनके बेटे को फुटबॉल खेलते-खेलते चक्कर आ गया और वह मैदान में ही गिर गिया था, तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने किसी गंभीर बीमारी का कोई संकेत नहीं दिया था। इस बार जब वह होली के मौके पर नासिक गया तो अचानक 20 मार्च को उनके दोस्त ने फोन पर उनकी मौत की खबर सुनाई। पहले तो हमें विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि ये सच है।
ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, कहा-विधान परिषद चुनाव में बहुमत के…
उनके पिता धर्मेश की डेडबॉडी को नासिक से 21 मार्च मुंबई लेकर आए थे और 22 मार्च को उनका अंतिम संस्कार किया गया। धर्मेश के माँ ने रोते हुए बताया कि वह रैपर बनकर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी जाने के सपने देखता था लेकिन मौत ने उन्हें अपने सपने पूरे करने से पहले ही अपनी आगोश में ले लिया। उल्लेखनीय है कि 24 साल के धर्मेश की मौत के बाद गली बॉय के एक्टर रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और डायरेक्टर जोया अख्तर ने शोक जताया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)