Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार, अब...

Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ से मचा हाहाकार, अब तक 28 की मौत, 11 जिलों में रेड अलर्ट

Gujarat Weather: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ (Flood in Gujarat) ने तबाही मचा दी है। बारिश से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और सभी नदी-नाले उफान पर बने हुए हैं। एक तरफ जहां राज्य के गांव से लेकर शहर तक पानी में डूबे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद कर दिए गए।

Gujarat Weather: IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि गुजरात को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है। IMD आज गुजरात के 11 जिलों में बारिश के लिए रेड अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ज्यादातर बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। वहीं नदियां भी खतरे के निशान को पार कर गई हैं। राज्य में रिहायशी इलाके अब टापू में तब्दील हो गए हैं। भारी बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। भारी बारिश के चलते 29 अगस्त 2024 को भी सभी स्कूलों को बंद रखा गया है।

navy-rescued-15-fishermen

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि ताजा बारिश के साथ ही गुजरात में अब तक औसत वार्षिक वर्षा का 105 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। रविवार को बारिश शुरू होने के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 18,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गुजरात के तीन जिलों जामनगर, द्वारका और पोरबंदर में ज्यादा बारिश हुई है।

ये भी पढ़ेंः- Gujarat flood : बाढ़ को लेकर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, सरकार से की मदद की अपील

गुजरात में तीनों सेनाओं ने संभाली कमान

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया और किसी भी संकट में केंद्र की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। जबकि जल प्रलय से निपट के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। तीनों सेनाओं ने अब तक करीब 18,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

barabanki-flood

24 नदियां उफान पर

गौरतलब है कि गुजरात में 137 जलाशय, झीलें और 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि बारिश के कारण सड़कें और रेलवे लाइनें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मुंबई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 10 अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें