Home अन्य क्राइम Gujarat: फिशिंग बोट में छिपाकर लाई जा रही थी 350 करोड़ की...

Gujarat: फिशिंग बोट में छिपाकर लाई जा रही थी 350 करोड़ की हेरोइन, 9 हिरासत में

Gujarat News: गुजरात पुलिस ने गिर सोमनाथ जिले के वेरावल बंदरगाह पर आधीरात छापा मारकर फिशिंग बोट में छिपाकर लाई गई 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसका बाजार मूल्य लगभग 350 करोड़ रुपये बताया गया है।

गिर सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जाडेजा के ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह  सफलता मिली है। पुलिस ने जब्त नशीला पदार्थ के सैम्पल जांच के लिए FSL भेज दिए हैं। पुलिस ने नौका सवार 9 खलासियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-पेरिस ओलंपिक नजदीक, देश में कुश्ती पर लगा ग्रहण

पुलिस ने इस कार्रवाई में गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, गिर सोमनाथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, लोकल क्राइम ब्रांच, फॉरेसिंक साइंस लेबोरेट्री और मरीन पुलिस का सहयोग लिया। राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पहले (ट्वीटर) पोस्ट में इसके लिए पुलिस विभाग को बधाई दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version