Featured राजनीति

Gujarat Politics: हारे प्रत्यशियों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, विधायकों के निर्वाचन को दी चुनौती

A polling official applies indelible phosphorus ink on the fore finger of a voter. (File Photo: IANS)

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा (challenged election) के दिसम्बर 2022 में सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के हारे उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध खड़े दूसरी पार्टी के उम्मीदवार के फार्म में गलत जानकारी होने के बावजूद फार्म स्वीकारने सम्बंधी आरोप लगाया है। याचिका करने वाले हारे उम्मीदवारों में टंकारा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललित कगथरा, राधनपुर से कांग्रेस के रघु देसाई, विसावदर से भाजपा के हर्षद रिबडिया और डेडियापारा से भाजपा के हितेष वसावा शामिल हैं। इन चारों ने अपने वकीलों के जरिए आरोप लगाया है कि उनके विरुद्ध खड़े उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में त्रुटियों के बावजूद फार्म स्वीकार लिया गया।

ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के कार्यक्रम में विधायकों में दिखी खींचतान, वीडिया वायरल

गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को चुनौती देती हुई याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है। वकील चित्रजीत उपाध्याय ने बताया कि हमने करप्ट प्रैक्टिस के मुद्दे पर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें बताया गया है कि विजेता उम्मीदवारों के फार्म गलत रूप से स्वीकार किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जो जरूरी सूचनाएं हैं, वह नहीं दी गई थीं। इसकी वजह से इनका नामांकन फार्म रद्द हो जाना चाहिए था, जिसे नहीं किया गया। आवेदकों ने आरोप लगाया है कि जीते उम्मीदवारों के नामांकन फार्म में त्रुटि होने के बावजूद रिटर्निंग ऑफिसर ने इनके फार्म स्वीकार किए। आवेदन में रिटर्निंग ऑफिसर समेत चुनाव आयोग को आरोपित बनाया गया है। याचिका पर आगामी दिनों में सुनवाई होगी।

इधर, टंकारा सीट से हारे कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ललित कगथरा ने बताया कि चुनाव पूर्व भाजपा उम्मीदवार दुर्लभजीभाई हरखजीभाई देथरिया के शपथ पत्र पर नामांकन पत्र की जांच के दौरान ही उन्होंने आपत्ति दर्ज की थी। भाजपा उम्मीदवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और अपने निजी वाहन समेत अन्य कई जानकारी छुपाई थी। चूंकि नामांकन पत्र की जांच में भाजपा उम्मीदवार का आवेदन स्वीकार कर लिया गया था, इस लिए नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के 45 दिन के अंदर उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दिसम्बर में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव (challenged election) में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 156 सीट पर विजय प्राप्त की थी। वहीं कांग्रेस अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 17 सीटों पर सिमट गई थी। चुनाव में पहली बार गुजरात में अपना खाता खोलते हुए आम आदमी पार्टी ने 5 सीट पर जीत दर्ज की थी, वहीं सपा ने एक और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)