Home देश Gujarat: गुजरात से विदा लेगा मानसून, अगले 5 दिन इन जिलों में...

Gujarat: गुजरात से विदा लेगा मानसून, अगले 5 दिन इन जिलों में होगी बारिश

rain-in-cg

अहमदाबाद: राज्य में मानसून की विदाई के समय एक बार फिर पांच दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ जिलों में मूसलाधार तो कहीं हल्की बूंदाबांदी (Gujarat rain) होगी। सोमवार को अहमदाबाद, सूरत समेत राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में दक्षिण गुजरात में मूसलाधार बारिश होगी।

मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती के अनुसार मानसून के अंतिम दौर में अगले 5 दिन तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश (Gujarat rain) की संभावना है। सूरत, भरुच, सौराष्ट,-कच्छ में छिटपुट बारिश होगी। इसके अलावा अमरेली, गिर सोमनाथ, बनासकांठा, साबरकांठा में भी हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश का कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे राज्य के अन्य हिस्सों में सामान्य और मध्यम बारिश होगी। हालांकि वातावरण में आर्द्रता (नमी) की मात्रा अधिक रहेगी।

ये भी पढ़ें..26 सितंबर को 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे PM मोदी, 46 जगहों…

मानसून की विदाई के संबंध में मौसम विभाग ने बताया कि देश में मानसून की विदाई की शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान से इसका आरंभ हुआ है। आगामी थोड़े दिनों में गुजरात से भी मानसून विदा हो जाएगा। गुजरात में मानसून अभी अंतिम चरण में है। सूरत में सोमवार सुबह मूसलाधार बारिश (Gujarat rain) हुई। इसके अलावा अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा समेत मध्य गुजरात में बारिश हुई। उत्तर गुजरात के कुछ जिलों में सामान्य बारिश हुई। सौराष्ट्र के राजकोट, अमरेली, गिर सोमनाथ, उपलेटा में भारी बारिश हुई है। अहमदाबाद शहर में भी दोपहर भारी बारिश हुई। नर्मदा जिले में भी सुबह से भारी बारिश (Gujarat rain) हुई। राजपीपला और डेडियापाड़ा में भारी बारिश हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version