Gujarat Election: पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक ! रैली के पास उड़ते दिखे ड्रोन, 3 गिरफ्तार

ड्रोन

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच अहमदाबाद में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक देखने को मिली। अहमदाबाद जिले के बावला गांव में पीएम मोदी के एक जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान ‘नो फ्लाई जोन’ में ड्रोन उड़ाने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अहमदाबाद ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गुरुवार को जब प्रधानमंत्री लोगों को सम्बोधित कर रहे थे, तो पोडियम से थोड़ी दूरी पर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया, इसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल ने उसे तुरंत नीचे गिरा दिया।

ये भी पढ़ें..MP में भारत जोड़ो यात्रा, टी-ब्रेक के दौरान हुई धक्का-मुक्की, दिग्विजय सिंह गिरे

पुलिस जांच के दौरान यह पाया गया कि निकुल परमार, राकेश भारवाड़ और राजेश प्रजापति नाम के शख्स ड्रोन उड़ा रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मौके की तस्वीरें लेने के लिए ड्रोन उड़ा रहे थे। उन्हें यह नहीं पता था कि यह ‘नो फ्लाई जोन’ क्षेत्र है। अधिकारी ने कहा और कहा कि तीनों आरोपियों में से किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं है।

बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को गुजरात में थे। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा एक दिसंबर व पांच दिसंबर को चुनाव होंगे। मतगणना आठ दिसंबर को होनी है। इससे पहले पांच जनवरी 2022 को भी पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी का काफिला रुक गया था। यहां प्रदर्शनकारियों की वजह पीएम मोदी का काफिला तकरीबन 20 मिनट बेहद असुरक्षित क्षेत्र में रुका रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)