Featured दिल्ली राजनीति

Gujarat Election: बागियों के खिलाफ भाजपा की बड़ी कार्रवाई, 12 नेताओं को किया निलम्बित

Rajasthan- BJP changed 8 district presidents
भाजपा

नई दिल्लीः गुजरात में सबसे ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा ने बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वो अपने सबसे मजबूत गढ़ में किसी भी तरह की बगावत को कतई बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। भाजपा आलाकमान के निर्देश के मुताबिक, गुजरात भाजपा ने पार्टी से बगावत कर आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ पर्चा भरने वाले हर नेता को समझाने का पुरजोर प्रयास किया लेकिन बागी नेताओं द्वारा पार्टी की बात नहीं मानने के बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का फैसला कर लिया।

ये भी पढ़ें..Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा की MP एंट्री, प्रियंका गांधी भी 4 दिन रहेंगी राहुल के साथ

अब तक 19 नेताओं को पार्टी से निकाला

भाजपा ने मंगलवार को अपने कई कद्दावर नेताओं और पूर्व विधायकों सहित 12 नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलम्बित कर दिया। इससे पहले भाजपा ने रविवार को भी सात बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में कुल बागी नेताओं की संख्या 19 हो गई है, हालांकि इन नेताओं ने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर खुद ही इस्तीफा दे दिया था।

दरअसल बगावत के असर को कम करने के लिए भाजपा ने इन 19 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया और अब स्थानीय स्तर पर इनकी बगावत को बेअसर करने के लिए बूथ वाइज रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है ताकि इन बागी नेताओं के कारण पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को कोई नुकसान न हो।

42 सीटों पर भाजपा ने बदले उम्मीदवार

बता दें कि गुजरात की सभी 182 विधान सभा सीटों पर लड़ रही भाजपा ने रणनीति के तहत इस बार 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए। पार्टी आलाकमान का रुख भांप कर स्वयं ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित कई दिग्गज नेता टिकट नहीं मिलने के बावजूद पार्टी के पक्ष में प्रचार करने में लगे हैं वहीं पार्टी के इन 19 बागी नेताओं ने पार्टी की परेशानी बढ़ा दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)