Gujarat Election 2022: PM मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट, सुबह 9 बजे तक 4.75 फीसदी मतदान

मदतान
मदतान

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा (Gujarat Election) की 93 सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 8 बजे शुरू हो गया। इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। दूसरे चरण में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें..पति को शराब छोड़ने के लिए कहना पड़ा भारी, छुरी से काट दी नाक

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9.30 बजे रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन में खड़े लोगों के साथ वोट डाला। पीएम ने इस दौरान खुद से आगे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। पीएम मोदी के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दूसरे चरण में अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने यहां शिलाज अनुपम स्कूल में बनाए गए बूथ में वोट डाला। गुजरात में दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। लोगों की लम्बी कतार लगी हुई है। हालांकि, सुबह के हिसाब के देखा जाए तो मतदान थोड़ा धीमा हो रहा है।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से वोट करने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट किया कि मैं अहमदाबाद में लगभग 9 बजे अपना वोट डालूंगा। बता दें कि आज जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है।

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा (Gujarat Election) के लिए पहले चरण की वोटिंग 1 दिसम्बर यानी गुरुवार को हुई थी। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में हुए पहले फेज के मतदान का आंकड़ा 63.31% रहा। यह आंकड़ा 2017 में हुए चुनाव से 5.20% कम है। इतना ही नहीं इस फेज में 10 साल की सबसे कम वोटिंग दर्ज हुई। पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों से 788 कैंडिडेट मैदान में थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)