Home टॉप न्यूज़ Amul Milk Price Hike: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, 3...

Amul Milk Price Hike: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, 3 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

amul-milk-price-hike
amul-milk

नई दिल्लीः बजट के तुरंत बाद आज जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल ने एक बार फिर दूध (Amul Milk Price Hike) के दाम में बढोत्तरी की है। अमूल ने दूध के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। कम्पनी ने शुक्रवार सुबह कहा है-‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 02 फरवरी से बढ़ा दी गई है।

अब अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध (Amul Milk Price Hike) का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाने होंगे। वहीं अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि 1 लीटर का पैकेट 54 रुपये का हो गया है। इसी के साथ अमूल गाय के दूध के आधा लीटर के लिए 28 और एक लीटर के लिए अब 56 रुपये चुकाने होंगे। वहीं भैंस का A2 दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें गुजरात को छोड़कर देश के सभी राज्यों में लागू होंगी नई कीमतें।

ये भी पढ़ें..Tripura Election 2023: जेपी नड्डा त्रिपुरा में आज चुनाव अभियान का करेंगे आगाज, भाजपा के प्रचार को मिलेगी धार

बता दें कि अब तक अमूल का फुल क्रीम दूध 63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। इसे पिछले साल 15 अक्टूबर को बढ़ाकर 61 रुपये से 63 रुपये प्रति लीटर किया गया था। जिसमें कहा गया था कि कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के चलते की जा रही है। बता दें कि पिछले साल की तुलना में पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि दिसम्बर में मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version