ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर उस वक्त देखने जब एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने 7 लोगों को कुचल दिया (Greater Noida Accident)। इस दर्दनाक हादसें होंडा मोटर कंपनी के 4 कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये दर्दनाक हादसा बुधवार रात करीब 11.30 बजे बादलपुर थाना क्षेत्र के एनएच 91 पर तब हुआ जब होंडा कंपनी के कर्मचारी छुट्टी के बाद बाहर निकल कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार में आई रोडवेज ने 7 कर्मचारियों को कुचल दिया।
ये भी पढ़ें..रूसी राजदूत ने दिया बड़ा बयान, कहा-पाकिस्तान के कारण भारत से संबंध..
पुलिस के मुताबिक कर्मचारी रात 11:30 बजे शिफ्ट खत्म होने के बाद अपने घरों की तरफ जा रहे थे, तो दादरी से नोएडा की तरफ जा रही नोएडा डिपो की बस ने होंडा कर्मचारियों को रौंद दिया। हादसे (Greater Noida Accident) के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बादलपुर थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल DCP नोएडा सेंट्रल विशाल पांडे ने बताया कि बस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत मौके पर और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मोहरी कुमार, सतीश, संकेश्वर कुमार और गोपाल के रूप में हुई है, जबकि धर्मवीर, संदीप और अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर उनके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने रोडवेज बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि मौके से फरार बस चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)