Home फीचर्ड पुनौरा धाम में हो मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण :...

पुनौरा धाम में हो मां सीता के भव्य मंदिर का निर्माण : दिलीप जायसवाल

bihar-news

Bihar News : बिहार के भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शनिवार को कहा कि, बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को भी अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। वहीं पुनौरा धाम मंदिर प्रांगण में दिलीप जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पिछली बार लोकसभा चुनाव के वक्त मैं यहां था। उस समय भी मैंने पुनौरा धाम मंदिर में पूजा अर्चना की थी। मैं यहां पूजा करने के बाद एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर जाऊंगा।

अयोध्या के तर्ज पर बनेगा पुनौरा धाम    

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भगवान श्री राम का भव्य राम मंदिर बनकर अयोध्या में तैयार हुआ है। आज लाखों श्रद्धालु अयोध्या में भगवान राम का दर्शन कर रहे हैं। अगर एक तरफ अयोध्या में भगवान राम का मंदिर है, तो वहीं पुनौरा धाम विश्व और पूरे देश के अंदर एक श्रद्धा का स्थल है। पीएम मोदी ने फैसला लिया है कि अयोध्या के तर्ज पर ही पुनौरा धाम को भी विकसित किया जाएगा। भगवान श्री राम सर्किट से इसको जोड़ने का कम किया जाएगा। आने वाले समय में पुनौरा धाम और सीतामढ़ी पूरे देश में एक श्रद्धा का केंद्र और पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित होगा।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम घोषित, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar News :  मेडिकल कॉलेज की शुरुआत से केंद्र सरकार को मिलेगी मदद    

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि, बिहार सरकार आने वाले समय में सीतामढ़ी में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत केंद्र सरकार की मदद से करने जा रही है। हम कोशिश कर रहे है कि सीतामढ़ी में बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज, एक भव्य अस्पताल और उसमें नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज तथा हजारों छात्रों को रहने के लिए हॉस्टल की व्यवस्था हो। उन्होंने आगे कहा कि जब मेडिकल कॉलेज खुलेगा तो उसमें लगभग 300 से 400 डॉक्टर रहेंगे, 400 से ज़्यादा नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ की बहाली होगी। स्थानीय लोगों को नर्सिंग, फार्मेसी और मेडिकल कोर्स करने का भी मौका मिलेगा। बिहार के लोगों को मौका मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version