प्रदेश मध्य प्रदेश Featured

शिवराज सिंह बोले- गांव में शराब की दुकान खुलेगी या नहीं, यह ग्राम सभा तय करेगी, सरकार नहीं

fiz2vr_uyaaijpz_759

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल राज किया, लेकिन जनजातीय भाई-बहनों को अधिकार नहीं दिया। उनके कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पेसा एक्ट लागू किया। गांव में शांति निवारण समिति बनेगी, जो गांव में होने वाले छोटे-मोटे झगड़ों को निपटाने का कार्य करेगी। केवल बड़े मामले ही थाने तक जायेंगे। ऐसे मामलों को भी थाने पहले ग्राम सभा को सूचित करेंगे। गांव में शराब की दुकान खुलेगी या नहीं यह ग्रामसभा तय करेगी, सरकार नहीं।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को डिंडौरी जिले के शहपुरा में आयोजित पेसा जागरूकता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कन्यापूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे तथा अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पेसा एक्ट लागू होने के बाद अब जनजातीय भाई-बहनों की जमीन विकास के लिए ग्रामसभा की अनुमति के बिना सरकार नहीं ले सकेगी। बहला-फुसलाकर किसी जनजातीय भाई-बहन की जमीन कोई नहीं ले सकेगा। कोई ऐसा कर भी ले, तो ग्रामसभा उस पर वापस कब्जा दिलाएगी। अब ग्राम सभा तय करेगी कि सालभर पंचायत में जो पैसा आएगा, उससे क्या काम होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांवों के तालाबों के प्रबंधन का अधिकार भी अब ग्राम सभाओं के पास होगा और इससे होने वाली आय पर भी ग्रामसभा का ही अधिकार होगा। यदि ग्रामसभा स्वयं तेंदूपत्ता को तोड़वाने का निर्णय लेगी, तो सरकार सहयोग करेगी। तेंदूपत्ता को तोड़ने से लेकर उसका मूल्य तय करने और बेचने का भी अधिकार ग्राम सभा का ही होगा। मस्टर रोल भी अब ग्राम सभा में रखा जायेगा, ताकि काम करने वाले मजदूरों को ही मजदूरी मिले, उनके नाम पर कोई दूसरा व्यक्ति पैसा न खाने पाये। गांव में मनरेगा में जो श्रमिक मजदूरी करते हैं, उनको पूरी मजदूरी मिले, इसकी भी जवाबदेही ग्राम सभा की होगी। यदि किसी ने सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक दर पर कर्ज दिया, तो वह पूरा कर्ज माफ कर दिया जायेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल के रूप में बदल दिया जायेगा, ताकि इलाज की व्यवस्था और बेहतर हो सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)