राजनीति

राकेश टिकैत बोले- अग्निपथ के माध्यम से देश को लेबर कॉलोनी बनाना चाहती है सरकार

21dl_m_205_21062022_1

यमुनानगरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार अग्निपथ योजना के माध्यम से इस देश को लेबर कॉलोनी के रूप में बदलना चाहती है। टिकैत मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के निवास स्थान पर पहुंचे तो पत्रकारों से बात कर रहे थे।

इनका मानना है कि अग्निपथ योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को 4 साल तक सेना में भर्ती करके उसके बाद उन्हें बेरोजगार कर देगी और वह लेबर की श्रेणी में आ जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सरकार विदेशी कंपनियों को देश में ला रहे हैं ताकि इन कंपनियों को श्रमिकों के रूप में सेना से निवृत हुए युवा सस्ते में मिल जाएंगे। सरकार के अनुसार जब सेना में भर्ती किए 75 प्रतिशत युवा 4 साल के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार यह भी स्पष्ट नहीं कर रही है कि इस भर्ती को लेकर किस प्रकार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। टिकैत ने यह भी आरोप है कि सेनाओं का राजनीतिकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-शादी की चौथी एनिवर्सरी पर रुबीना दिलैक शेयर की अनसीन तस्वीरें,...

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार जो यह घोषणाएं कर रही है कि 4 साल की सेवानिवृत्ति के बाद युवाओं को रोजगार देंगे तो वह केवल 10 से 12 हजार रुपये तक का रोजगार दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध में 24 जून को देशभर के जिला मुख्यालय पर संयुक्त किसान मोर्चा धरने प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि वह इसी संबंध में हिमाचल तथा पंजाब का दौरा करेंगे और 24 जून को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद ही फिर कोई आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सनखेड़ा, लीगल एडवाइजर साहब सिंह गुर्जर तथा अन्य नेता भी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)