Govinda Health Update : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के साथ 1 अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, एक्टर को अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से पैर में गोली लग गई है। दरअसल, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे उसी दौरान उनके घुटने के नीचे गोली लग गई। आनन- फानन में उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें ICU में एडमिट कर लिया।
बेटी टीना ने दी पापा की हेल्थ अपडेट
बताया जा रहा है कि, कोलकाता में एक इवेंट में जाने के लिए गोविंदा (Govinda) अपने घर से निकल रहे थे। तभी ये हादसा हुआ। हालांकि Criti Care अस्पताल में इलाज होने के बाद पैर से गोली निकाल ली गई है। जिसके बाद अब एक्टर की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। वहीं गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने बताया कि, ‘मैं इस वक्त पापा के साथ हूं, पापा पहले से बेहतर हैं, पापा का ऑपरेशन चल रहा है, पापा 24 घंटे ICU में रहेंगे, घबराने की जरूरत नहीं है।’
ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 100 सीटों की मंजूरी
Govinda Health Update : गोविंदा गोली केस में पुलिस का एक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, गोविंदा (Govinda) के गोली केस में घर में मौजूद सदस्यों का पुलिस बयान दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने एक्टर की बंदूक भी अपने कब्जे में ले ली है। और वह इस मामले की केस की जांच कर रहे हैं।