Home देश राज्यपाल ने कालका-शिमला हाईवे का लिया जायजा, बोले- सेब सीजन में सुचारू...

राज्यपाल ने कालका-शिमला हाईवे का लिया जायजा, बोले- सेब सीजन में सुचारू रखें यातायात

सोलन: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गुरुवार को सोलन जिले में चक्की मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग कालका-शिमला हाईवे 05 (kalka shimla highway) पर भारी भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा की और जिला प्रशासन और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश जारी किए।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग kalka shimla highway पर यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश से बाहरी मंडियों में सेब भेजा जा रहा है और ऐसे में यह जरूरी है कि सेब सही समय पर मंडियों में पहुंचे. उन्होंने निर्देश दिए कि सेब सीजन को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रखा जाए और यदि आवश्यक हो तो वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाए।

ये भी पढ़ें..Himachal Cloudburst: सिरमौरी ताल में बादल फटा, एक ही परिवार के पांच लोग लापता

राज्यपाल बोले- प्रभावित हुआ जन-जीवन

शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन एवं बादल फटने से न केवल व्यवस्थाएं बाधित हुई हैं, बल्कि जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि सोलन जिला में भारी बारिश से अब तक करीब 526 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।

परियोजना निदेशक ने दी नुकसान की जानकारी

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ए.के. दहिया ने भारी बारिश के कारण (kalka shimla highway) राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चक्की मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह दुरुस्त करने में 30 से 45 दिन का समय लगेगा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को सुचारू बनाये रखने तथा भविष्य में इसे क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version