रामगढ़: रामगढ़ में अवैध शराब कारोबारियों की सक्रियता कम नहीं थी कि अब सरकारी दुकानों के सेल्समैन भी अवैध कारोबार में उतर गये हैं। अरगड्डा इलाके के सरकारी शराब दुकान में शराब की बोतलें बेची जा रही थीं, जिसमें सेल्समैन खुद पानी मिला रहा था।
इसकी गुप्त सूचना डीसी चंदन कुमार को मिली। इसके बाद उत्पाद विभाग ने इस पर कार्रवाई की। सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गोंड ने शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सेल्समैनों में हजारीबाग जिले के इचाक निवासी विक्की कुमार मेहता, पिता बंगाली प्रसाद, रामगढ़ शहर के बिजुलिया निवासी सुजल सोनकर, पिता मनोज लाल सोनकर और बस स्टैंड निवासी जयकुमार, पिता राजेंद्र राम शामिल हैं। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जब अरगड्डा सरकारी दुकान में छापेमारी की तो वहां 10 लीटर से अधिक पानी मिला हुआ शराब बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: होटल में झगड़े के बाद पति ने काटा पत्नी का हाथ, तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कांग्रेस कुमार ने बताया कि मैकडॉनल्ड्स नंबर वन की 375 एमएल की आठ बोतलें, 180 एमएल की 31 बोतलें, स्टर्लिंग बी-7 180 एमएल की आठ बोतलें थीं। रॉयल चैलेंज की 375 बोतलें। एमएल की एक बोतल बरामद हुई है। सहायक उत्पाद आयुक्त अजय कुमार गोंड ने कहा कि सरकारी दुकानों पर शराब में मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि टीम जिले की सभी दुकानों का निरीक्षण करेगी। साथ ही जहां भी अवैध कारोबार की गुंजाइश दिखेगी, वहां के सेल्समैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)