Rahul Gandhi ने रोकी न्याय यात्रा, बोले- किसानों के साथ अन्याय…

236

रायपुर: Rahul Gandhi की न्याय यात्रा कुछ दिनों के लिए टाल दी गई है। राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार को अंबिकापुर पहुंची। यहां उन्होंने कला केंद्र मैदान में आमसभा को संबोधित किया। इस बीच राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ चार्टर्ड विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले अंबिकापुर में राहुल गांधी ने एक बार फिर एमएसपी का मुद्दा उठाया।

एमएसपी की गारंटी देने का वादा

कलाकेंद्र मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे। लोकसभा चुनाव के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा देना हमारी पहली गारंटी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। आज जब किसान दिल्ली की ओर जा रहे हैं तो उन्हें रोका जा रहा है।

कुछ दिनों के लिए रोकी यात्रा

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये घोषणा करती है कि हम देश के किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देते हैं। हमारी सरकार आएगी तो यह कानूनी गारंटी जरूर पूरी की जाएगी।’ हम किसानों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घंटों हुई गोलीबारी

गौरतलब है कि अंबिकापुर की सभा के बाद राहुल गांधी की न्याय यात्रा बलरामपुर पहुंचने वाली थी, जहां झिंगो गांव में रात्रि विश्राम था। कल बुधवार को उनकी यात्रा रामानुजगंज से होते हुए बलरामपुर जिला मुख्यालय होते हुए झारखंड में प्रवेश करने वाली थी। लेकिन अब न्याय यात्रा को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)