प्रदेश Featured हरियाणा

हंगामे के बीच सरकार का दावा, सभी केंद्रों पर शुरू हुई धान की खरीद

Labourers seperate chaff from paddy grain using winnowing machine before filling it in sacks

चंडीगढ़ः हरियाणा में एक तरफ जहां किसानों द्वारा प्रदेश की मंडियों में धान की खरीद सुचारू नहीं होने को लेकर हंगामा किया जा रहा है, वहीं हरियाणा सरकार का दावा है कि प्रदेश में बनाए गए सभी खरीद केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है। प्रदेश सरकार ने खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात कर दिया है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने शुक्रवार को जारी एक जानकारी में बताया कि खरीफ खरीद सीजन के दौरान प्रदेश में तीन अक्टूबर से 200 खरीद केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो चुकी है। रस्तोगी ने बताया कि सात अक्टूबर की शाम तक खरीद एजेंसियों द्वारा करीब एक लाख टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि कुल 4,56,220 टन धान की खरीद की जा चुकी है। राज्य में धान की खरीद के मुख्य जिलों अंबाला में 79,493 टन कैथल से 60,014 टन, कुरूक्षेत्र में 1,32,924 टन, करनाल में 77,049 टन तथा यमुनानगर में 79,289 टन धान की खरीद की गई है। अब तक 47,776 किसानों द्वारा अपनी फसल को बेचने हेतु ई-खरीफ साफ्टवेयर के माध्यम से शैडयूलिंग की गई है। खरीद की गई धान का मंडियों से उठान भी शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक राज्य की मंडियों से 739 निकासी गेट पास काटे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-MI Vs SRH: प्लेऑफ का गणित दिलचस्प, मुंबई इंडियंस के सामने...

रस्तोगी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कुल 1036 राईस मिल पंजीकृत किए जा चुके हैं और परिवहन कार्य हेतु परिवहन ठेकेदार नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिला उपायुक्तों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह मंडियों का दौरा करके खरीद प्रबंधों का निरीक्षण करें और रिपोर्ट मुख्यालय को भेजें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)