Home उत्तराखंड Uttrakhand News: बढ़ते डेंगू को लेकर सरकार अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ाए गए...

Uttrakhand News: बढ़ते डेंगू को लेकर सरकार अलर्ट, अस्पतालों में बढ़ाए गए बेड

dengue

Uttrakhand News :  बारिश का मौसम आते ही डेंगू का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में सरकार की तरफ से डेंगू की समस्या से निपटने के लिए जरुरी इंतजाम किए जाते है। वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी डेंगू से निपटने की तैयारी शुरु कर दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी 

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देते ही पुष्कर सिंह धामी सरकार ने डेंगू को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही बताया कि, “उत्तराखंड में साल 2019 में 10 हजार से भी ज्यादा डेंगू के केस दर्ज किए गए थे। इसके बाद से हमारी सरकार लगातार डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश जारी करती है। हमारी मेहनत का नतीजा है कि, 2019 के बाद से राज्य में डेंगू की समस्या में कमी दर्ज की जा रही है।”

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य विभाग हर साल की तरह इस बार भी डेंगू की समस्या को लेकर अलर्ट मोड पर है। डेंगू से संबंधित मरीजों के लिए अस्पतालों में 250 से अधिक बिस्तर आरक्षित किए गए हैं। सभी जिलों के डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जिसमें छिड़काव और अन्य जरूरी चीजों के निर्देश जारी किए गए हैं। डेंगू की बीमारी को लेकर किसी को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।”

एंटी लार्वा का हो रहा छिड़काव  

बता दें कि, डेंगू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही साथ घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा नष्ट करने की कवायद में भी जुटे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version