प्रदेश हरियाणा

भाकियू ने कहा-सरकार पूरा करे वायदा, गन्ने का रेट 400 रूपये किया जाए

30dl_m_303_30112022_1-min

यमुनानगरः भारतीय किसान यूनियन की एक विशेष बैठक बुधवार को किसान नेता दलबीर कैल के निवास पर गांव कैल में हुई। मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने विशेष बैठक के बाद कहा कि सरकार ने गन्ने का मूल्य देश में सबसे अधिक देने का वायदा किया था। जबकि शुगर मिल को शुरू हुए एक पखवाड़ा हो चुका है। अभी तक सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया। आज प्रदेश में किसान की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से गेहूं और धान की फसल जो खराब हो चुकी थी, उसका एक पैसा भी मुआवजा आज तक किए गए वायदे के अनुसार किसानों को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पूरे जिला में बिजली विभाग लगातार किसान और मजदूरों के घर पर छापे मारकर भारी भरकम जुर्माना ले रही है। जबकि उद्योगपतियों की फैक्ट्रियों में और दूसरे बड़े लोगों के वहां पर बिजली विभाग के अधिकारी नहीं जा रहे हैं। सुभाष गुर्जर ने कहा कि जिस प्रकार सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर ने किसानों की हमदर्दी के लिए अपना पहला कदम बढ़ाया है और समय से पहले मिल चलवाया है।

ताकि किसान अपने गेहूं की और दूसरी फसलों की बिजाई कर सके। उन्होंने कहा कि विभाग को किसानों पर छापेमारी से पहले किसान की हालात भी देखनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गन्ने का मूल्य 4 सौ रूपये प्रति क्विंटल दे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार जल्दी ही गन्ने का मूल्य नहीं दिया तो भारतीय किसान यूनियन 8 दिसम्बर को करनाल में होने वाली सयुक्त किसान मोर्चा की विशेष बैठक मे कड़ा फैसला लेंगे। आज इस मौके पर संदीप संखेड़ा जिला उपाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)