Home दिल्ली गोपाल राय बोले- दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे...

गोपाल राय बोले- दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर जल्द होगा एलान

Delhi Politics: इंडिया अलायंस में दिल्ली में सीटों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बात पर आधिकारिक मुहर लग गई है। दिल्ली आप के संयोजक और राज्य सरकार के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है।

सीटों पर चर्चा अंतिम चरण में

सीटों को लेकर चर्चा अंतिम चरण में पहुंच गई है और मुझे लगता है कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने जानकारी दी है कि दोनों पार्टियां सीटों पर समझौते पर सहमत हो गई हैं। अभी इस बात की घोषणा नहीं हुई है कि कांग्रेस किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और आप किस सीट पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें-CM मनोहर लाल ने पेश किया 1.89 लाख करोड़ रुपए का बजट, किसानों के लिए क्या है खास

 2019 में बीजेपी ने सभी सीटों पर मारी थी बाजी

माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और नई दिल्ली की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, कांग्रेस चांदनी चौक, पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेगी। इससे पहले आप ने कहा था कि वह कांग्रेस को सिर्फ एक सीट देना चाहती है।

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर कब्जा कर लिया था। इस बार देखने वाली बात यह होगी कि क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर बीजेपी को कड़ी चुनौती दे पाएंगी या नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version