Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारGoogle Map ने फिर दिया धोखा, जंगली जानवरों के बीच परिवार ने...

Google Map ने फिर दिया धोखा, जंगली जानवरों के बीच परिवार ने गुजारी रात

Google Map News अररियाः गोवा जाते समय Google Map की मदद लेना फारबिसगंज के केशरी टोला में रहने वाले रंजीत दास के बेटे राज दास को महंगा पड़ गया। गूगल एमपी की वजह से परिवार को कर्नाटक के बेलगाम में जंगल में भटकना पड़ा। पूरा परिवार रातभर जंगल में जंगली जानवरों के बीच अपनी कार में फंसा रहा।

Google Map:रात भर कार में फंसा रहा परिवार

सुबह कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उन्हें मोबाइल नेटवर्क मिला और फिर पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद परिवार किसी तरह जंगल से बाहर निकल पाया। दरअसल गूगल मैप (Google Map ) ने इस परिवार को शिरोडगा और हेममदगा गांव के बीच के रास्ते पर भेज दिया, जो वन्यजीवों के लिए जाना जाता है। यह रास्ता उन्हें भीमगढ़ वन्यजीव क्षेत्र के अंदर 7 किलोमीटर तक ले गया। इस इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं था। इसलिए परिवार रातभर कार में ही फंसा रहा।

जंगल में फंसे परिवार के सदस्यों की जान तब बची, जब तीन किलोमीटर लौटने के बाद उन्हें मोबाइल नेटवर्क मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर अपनी स्थिति बताई। जिसके बाद बेलगाम पुलिस कंट्रोल रूम ने खानपुर पुलिस को सूचना दी। जीपीएस लोकेशन की मदद से पुलिस और ग्रामीणों ने परिवार को ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ेंः-Air India फ्रांस की एयरबस से खरीदेगा 100 और नए विमान

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप्स (Google Map) की वजह से कोई परिवार मुसीबत में फंसा हो। जून 2024 में केरल के सुदूर उत्तरी कासरगोड जिले में ‘गूगल मैप्स’ का इस्तेमाल कर अस्पताल का रास्ता तलाश रहे दो युवकों ने अपनी कार उफनती नदी में गिरा दी थी, लेकिन चमत्कारिक रूप से बच गए क्योंकि गाड़ी एक पेड़ में फंस गई थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें गूगल मैप्स ने एक कार को अधूरे पुल से नीचे धकेल दिया था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें