Home मध्य प्रदेश जबलपुर-इटारसी रेल लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें प्रभावित

जबलपुर-इटारसी रेल लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें प्रभावित

Goods train derailed Jabalpur-Itarsi rail line many trains affected

जबलपुर: शनिवार रात जबलपुर-इटारसी रेल लाइन पर नरसिंहपुर-करेली के बीच मालगाड़ी पटरी से उतर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि रेलवे ने सुबह डाउन लाइन से रेल यातायात शुरू कर दिया है। अप लाइन पर यातायात प्रभावित होने से चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अलावा जबलपुर से रानीकमलापति जाने वाली जनशताब्दी और जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को दो घंटे रिशेड्यूल किया गया। पटरी से उतरे गार्ड के डिब्बे को अलग कर दिया गया है।

जबलपुर से इटारसी जा रही मालगाड़ी का गार्ड कोच दोपहर करीब 12।15 बजे नरसिंहपुर-करेली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतरकर मेन लाइन पर गिर गया। हादसे के कारण जबलपुर से इटारसी जाने वाली और इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया। जबलपुर स्टेशन पर हादसे की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी जबलपुर रेल कंट्रोल रूम पहुंच गए। इधर, जबलपुर से घटनास्थल की ओर 30 मिनट बाद रिलीफ ट्रेन और ट्रैक मरम्मत कर्मियों को मौके पर भेजा गया। जबलपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह ने बताया कि इस घटना से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हादसा कपलिंग लिंक टूटने की वजह से हुआ, जिसके बाद मालगाड़ी का गार्ड कोच ब्रेक यान पटरी से उतर गया और पलट गया।

यह भी पढ़ें-‘ज्‍योति मौर्या’ 2.0 ! पढ़ा-लिखाकर पति ने पत्‍नी को बनाया दारोगा, अब साथ रहने से किया इंकार

रेलवे के मुताबिक रविवार को जबलपुर से जबलपुर रानी कमलापति जाने वाली ट्रेन क्रमांक 20174 को 2 घंटे रिशेड्यूल किया गया। वंदे भारत ट्रेन जबलपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे की जगह 8 बजे रवाना की गई। वहीं, ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी दो घंटे रिशेड्यूल किया गया। यह ट्रेन जबलपुर से निर्धारित समय सुबह 5।30 बजे के बजाय 7।30 बजे रवाना हुई। ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। दानापुर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद आज जबलपुर कछपुरा गोंदिया नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी। रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद, जबलपुर-कछपुरा गोंदिया नागपुर होते हुए जाएगी। पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12742 पटना वास्कोडिगामा से कटनी-बीना-भोपाल-इटारसी होते हुए चलेगी। ट्रेन 19046 छपरा सूरत वाया कटनी बीना भोपाल इटारसी होकर चलाई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version