नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर हर जगह मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध होगी। दिल्ली में यह सर्विस 15 दिसंबर से बंद थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार मार्च से दिल्ली में फ्री वाईफाई सेवा शुरू करने जा रही है। मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराने के अलावा सरकार 18,000 हॉटस्पॉट की भी व्यवस्था करेगी।
आपको बता दें कि कंपनी के साथ करार खत्म होने की वजह से 15 दिसंबर से दिल्ली में फ्री वाई-फाई सर्विस बंद है। 2019 में दिल्ली सरकार ने दिल्ली में फ्री वाईफाई सर्विस शुरू की थी। सरकार फिर से दिल्ली के कोने-कोने में फ्री वाईफाई सेवा शुरू करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार बजट में इसका ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें-14 दिनों की बढ़ी अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत, अब 3 मार्च को होगी पेशी
गौरतलब है कि सरकार के पास बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। दिल्ली की तीस से अधिक विधानसभाओं में वाई-फाई कनेक्टिविटी के लिए अतिरिक्त हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए लगभग 6000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। फिलहाल दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 हॉटस्पॉट हैं. सूत्रों के मुताबिक अब वाईफाई की इंटरनेट स्पीड 20 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी है। फिलहाल दिल्ली में 11000 हॉटस्पॉट के जरिए 50-200 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड उपलब्ध है। दिल्ली में स्थापित 11000 हॉटस्पॉट को 50 मीटर के दायरे में इस्तेमाल किया जा सकता है। एक औसत अनुमान के मुताबिक हर महीने 21 लाख लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)