Home उत्तराखंड Deheradun News : पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, अब समय सीमा की...

Deheradun News : पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, अब समय सीमा की बाध्यता समाप्त

uttrakhand-news

Deheradun News : कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। पेंशन पुनरीक्षण (रिविजन) में समय सीमा की बाध्यता को समाप्त दिया गया है। ऐसे में वे राज्य सरकार के पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर जो अब तक पेंशन पुनरीक्षण नहीं करा पाए हैं, वे अपने विभाग के माध्यम से पेंशन पुनरीक्षण फॉर्म कोषाधिकारी या उप कोषाधिकारी को भेज सकेंगे।

पेंशन एवं हकदारी निदेशक ने दी जानकारी  

कोषागार, पेंशन एवं हकदारी निदेशक उत्तराखंड दिनेश चंद्र लोहनी ने बताया कि, 2018 के शासनादेश के अनुसार एक जनवरी, 2016 से पूर्व के राज्य सरकार के पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों की पेशन एवं पारिवारिक पेंशन का पुनरीक्षण सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के क्रम में किया जाना था। इसे डीडीओ द्वारा ऑनलाइन तैयार कर प्रामाणित करते हुए कोषागार भेजा जाना था। इसकी अंतिम तिथि को 31 मार्च, 2019 थी। पेंशन पुनरीक्षण फार्म को कोषागार में उपलब्ध कराए जाने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर, 2023 तक विस्तारित किया था।

ये भी पढ़ें: Jharkhand News : धरने पर बैठे अनुबंधित शिक्षक, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर की बैठक

पेंशन पुनरीक्षण की समय सीमा की बाध्यता को समाप्त 

इधर, तीन सितंबर को शासन ने पत्र जारी कर पेंशन पुनरीक्षण की समय सीमा की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। जिनकी पेंशन पुनरीक्षण की कार्रवाई नहीं हो पाई है, वे विभाग के माध्यम से फार्म संबंधित कोषाधिकारी अथवा उप कोषाधिकारी कार्यालय में दे सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version