लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को करेगा। इससे होली के त्योहार पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की मांग पर दक्षिण भारत के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन (ऑन डिमांड) हैदराबाद से शुक्रवार रात 9.05 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11 बजे कानपुर होते हुए ऐशबाग रात 12.48 बजे और लखनऊ सिटी स्टेशन पर 1.08 पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन अपराह्न 3.25 बजे गोंडा होते हुए शाम 6.30 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
वापसी में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन (ऑन डिमांड) प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे चलकर लखनऊ सिटी स्टेशन पर अपराह्न 1.07 बजे और ऐशबाग स्टेशन पर 1.28 बजे होते हुए दूसरे दिन अपराह्न 3.20 बजे हैदराबाद डेक्कन स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह से 04078 अमृतसर-बापूधाम मोतिहारी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 9, 13,17 और 21 मार्च को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन अमृतसर से सुबह 6.35 बजे प्रस्थान कर उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 5.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीरः सांबा में गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित कार, 5 लोगों…
वापसी में 04077 बापूधाम मोतिहारी-अमृतसर आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 11, 15, 19 और 23 मार्च को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ ब्यास, जलंधर सिटी, फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना, सानेहवाल, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैकलगंज, सीतापुर जंक्शन, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर आदि स्टेशनों पर होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)