Home फीचर्ड शादी के सीजन में 48 हजार से नीचे आया सोना, चांदी में...

शादी के सीजन में 48 हजार से नीचे आया सोना, चांदी में तेजी

नई दिल्ली: देश में शादी के सीजन के बीच में ही सोने की कीमत में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सोना आज 48 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से भी नीचे आ गया। कीमत में आई नरमी के कारण सोना आज प्रति 10 ग्राम 252 रुपये गिर गया। चांदी की कीमत में आज प्रति किलोग्राम 163 रुपये की तेजी दर्ज की गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने का भाव 252 रुपये की कमजोरी के साथ 47,849 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह 23 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 251 रुपये की कमी के साथ 47,657 रुपये रहा। 22 कैरेट सोने की कीमत में आज प्रति 10 ग्राम 231 रुपये की कमी आई और ये 43,830 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 189 रुपये की कमजोरी के साथ 35,887 रुपये के स्तर पर और 14 कैरेट सोना 147 रुपये की नरमी के साथ 27,992 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

दूसरी ओर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 163 रुपये की तेजी आ गई। इस कारण चांदी का रेट महंगा होकर 62,218 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि हाजिर बाजार के विपरीत वायदा बाजार में चांदी की कीमत में कमी देखी गई। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी में प्रति किलोग्राम 65 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था।

यह भी पढ़ेंः-चक्रवात ‘जोवड’ को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, यहां हो सकती है भारी बारिश

सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने में की कीमत में आई ये गिरावट अस्थाई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हालात की वजह से सोने की कीमत में अभी भी तेजी के आसार बने हुए हैं। जानकारों का कहना है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं को सपोर्ट मिला है। ऐसे में अगर संक्रमण में और तेजी आई, तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी भी तेजी का रास्ता पकड़ सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version