Home फीचर्ड सर्राफा बाजार : 6 दिन लगातार गिरावट के बाद सोने और चांदी...

सर्राफा बाजार : 6 दिन लगातार गिरावट के बाद सोने और चांदी ने पकड़ी रफ्तार, देखें आज का रेट

 

नई दिल्लीः लगातार छह कारोबारी दिनों तक गिरावट का सामना करने के बाद शुक्रवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोना सकारात्मक रुख पर बना रहा। सर्राफा बाजार में आज की तेजी से सोने की स्थिति में एक बार फिर सुधार होने की उम्मीद है। आज की तेजी के चलते चांदी 72 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर को पार करने में सफल रही।

आज के कारोबार में सोने में 165 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली. इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज 1000 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की मजबूती दर्ज की गई। बाजार में तेजी के चलते सोना आज के कारोबार में 60,322 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करने लगा। इसी तरह चांदी ने भी आज 72,376 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को छुआ।

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोने का आखिरी बंद भाव 60,157 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज सोना विभिन्न श्रेणियों में 165 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 96 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी के साथ दिखा।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, घरेलू सर्राफा बाजार में 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत आज 165 रुपये बढ़कर 60,322 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने का भाव 164 रुपये की मजबूती के साथ 60,080 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) हो गया। आभूषण यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमतों में आज 151 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई।

इससे 22 कैरेट सोना 55,255 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) के सोने की कीमत में आज 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई। 124 से रु। 45,242 प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) प्रति 10 ग्राम। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 96 रुपये महंगा होकर 35,288 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः-दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बना भारत, 9 साल में 61 फीसदी बढ़ा उत्पादन

आज के कारोबार में चांदी (999) 1,004 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई। आज की बढ़त के कारण, चमकदार धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 71,372 रुपये प्रति किलोग्राम के अंतिम बंद भाव से उछलकर 72,376 रुपये प्रति किलोग्राम (अनंतिम) हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version