Home फीचर्ड ग्लोबल मार्केट में सुस्ती, वाॅल स्ट्रीट से लेकर एशियन मार्केट में भी...

ग्लोबल मार्केट में सुस्ती, वाॅल स्ट्रीट से लेकर एशियन मार्केट में भी बिकवाली का दबाव

wall-street

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट में आज निगेटिव माहौल नजर आ रहा है। अभी तक वॉल स्ट्रीट से लेकर एशियन मार्केट तक बिकवाली का जोरदार दबाव है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट एक प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी 1.25 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई थी। आज एशियाई बाजारों के सेंटीमेंट्स भी खराब नजर आ रहे हैं। भारत के अलावा एशिया के नौ बाजारों में से सात में आज कारोबार हो रहा है। इन सबके सूचकांक फिलहाल दबाव के साथ लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं।

पिछले सत्र के कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट (wall street) के तीनों सूचकांक भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 367.17 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूट कर 33,684.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,119.58 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक (Nasdaq) 132.09 अंक यानी 1.08 प्रतिशत गिरकर 12,080.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका में बैंकिंग संकट का असर –

जानकारों का मानना है कि अमेरिका में लगातार गहराते बैंकिंग संकट की वजह से नकारात्मक धारणा बनी हुई है, जिसका असर बाजार पर भी दिख रहा है। इसके साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व (U.S. Federal Reserve) ब्याज दरों को लेकर आज फैसला करने वाला है। माना जा रहा है कि ब्याज दरों में एक बार फिर 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। इस आशंका की वजह से भी वॉल स्ट्रीट (wall street) में पिछल सत्र के कारोबार के दौरान दबाव का माहौल बना रहा।

ब्याज दरें बढ़ा सकता है यूरोपीय सेंट्रल बैंक –

यूरोपीय बाजार के निवेशकों की भी नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (U.S. Federal Reserve) के फैसले के साथ ही यूरोपीय सेंट्रल बैंक के फैसले पर टिकी रहने वाली है। यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी इसी हफ्ते ब्याज दरों को लेकर नया ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि महंगाई पर काबू पाने के लिए यूरोपीय सेंट्रल बैंक (European Central Bank) भी अपनी ब्याज दरें बढ़ा सकता है। इसी आशंका की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख बना रहा।

एफटीएसई इंडेक्स 97.54 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,773.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 108.30 अंक यानी 1.47 प्रतिशत फिसल कर 7,383.20 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 195.44 अंक यानी 1.24 प्रतिशत टूट कर 15,726.94 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख –

एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) 74.50 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,146 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स (Straits Times Index) 0.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,252.93 अंक के स्तर पर बना हुआ है। हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng Index) में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ये सूचकांक 278.35 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,555.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ये भी पढ़ें..CM शिवराज आज सीहोर जिले के दौरे पर, 168 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमि पूजन

इसी तरह ताइवान इंडेक्स (Taiwan Index) भी अभी तक के कारोबार में 89.78 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,546.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स (Kospi Index) 0.87 प्रतिशत टूट कर 2,502.47 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स (Set Composite Index) 0.92 प्रतिशत गिरकर 1,514.43 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स (Jakarta Composite Index) 76.42 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6786.88 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version