Home अन्य क्राइम लड़कियों से ऑनलाइन डेटिंग का झांसा देकर लाखों की ठगी, ऐसे बिछाते...

लड़कियों से ऑनलाइन डेटिंग का झांसा देकर लाखों की ठगी, ऐसे बिछाते थे जाल

जयपुरः बजाज नगर थाना इलाके में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से लड़कियों से ऑनलाइन डेटिंग (Online dating) के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

लड़कियों के मोबाइल नंबर देने का झांसा दिया

थाना प्रभारी देवेन्द्र जांखड़ ने बताया कि टोंक रोड बजाज नगर निवासी अधेड़ (57) ने मामला दर्ज कराया है कि 11 अक्टूबर 22 को अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजकर ऑनलाइन डेटिंग करने को कहा। इस पर पीड़िता ने मैसेज में दिए गए नंबरों पर कॉल की तो टीना और निधि नाम की लड़कियों से बात हुई। जिसने ऑनलाइन डेटिंग के लिए 2 हजार 150 रुपए फीस जमा करने पर लड़कियों के मोबाइल नंबर देने का वादा किया था। पैसे जमा करने पर वह 11400 रुपये और मांगने लगी। पैसे जमा करने के बाद लड़कियों के मोबाइल नंबर आए।

यह भी पढ़ेंः-फिर टली लोजपा सांसद प्रिंस राज के खिलाफ ‘रेप’ मामले में सुनवाई, कोर्ट ने दिया ये आदेश…

मुंबई का दिया पता

लेकिन कुछ दिन बाद फिर 7 हजार 800 रुपए जमा करने का मैसेज आया और बताया गया कि समय बीतने के बाद फीस जमा की गई, इसलिए यह सर्वर में अटक गई। इसे दोबारा जमा करवाएं। जब फीस ज्यादा जमा हो गई तो अज्ञात लड़कियों ने फीस वापस करने का झांसा देकर पीड़ित को लेटर पैड पर लिखकर मेल कर दिया और हर बार यही पेमेंट लेती रहीं। चैटिंग के नाम पर पीड़ित से अलग-अलग समय में 12 लाख रुपये लेकर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। जहां जांच में पता चला कि ठगों ने लेटर पे में जो ऑफिस का पता दिया था वह मुंबई का था। जब कार्यालय की तस्दीक के लिए जयपुर से पुलिस टीम भेजी गई तो वह पता भी फर्जी निकला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version