Home देश सेल्फी लेते समय टैंक में डूबी एक ही परिवार की तीन लड़कियां,...

सेल्फी लेते समय टैंक में डूबी एक ही परिवार की तीन लड़कियां, दर्दनाक मौत

हैदराबादः तेलंगाना के निर्मल जिले में सेल्फी के क्रेज ने एक ही परिवार की तीन किशोरियों की जान ले ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। सेल्फी लेने की कोशिश में लड़कियां सिंचाई के टैंक में डूब गईं। यह दुखद घटना थानूर मंडल के सिंगनगांव गांव में रविवार शाम हुई, लेकिन सोमवार को इसका पता चल पाया।

मृतकों की पहचान एलीम सुनीता (16), उनकी बहन वैशाली (14) और उनकी चचेरी बहन अंजली (14) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि तीनों गलती से झील में गिर गईं। ये लोग सेल्फी लेने की कोशिश कर रहीं थीं। पुलिस निरीक्षक अजय बाबू के अनुसार, जब लड़कियां घर नहीं लौटीं, तो उनके माता-पिता ने तलाशी शुरू की और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने तालाब में शव तैरते देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है। सुनीता और वैशाली ने अपनी मां मंगलाबाई और उनके चचेरे भाई के साथ रविवार दोपहर अपने कृषि क्षेत्र में कुछ समय बिताया और अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें लीं। इसके बाद लड़कियां कुछ तस्वीरें लेने के लिए पास के टैंक में गईं। चूंकि वे सेल्फी लेने के लिए जहां खड़ी थी, वहां बहुत फिसलन थी। दोनों वहीं टैंक में गिर गईं।

यह भी पढ़ेंः-भागवत के बयान पर दिग्विजय का तंज, बोले- ‘तो मै प्रशंसक हो जाउंगा’

मंगलाबाई यह सोचकर घर लौट आईं कि शायद लड़कियां पहले ही लौट चुकी होंगी, लेकिन जब वे नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। सुनीता और वैशाली के पिता दादा राव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, अंजलि महाराष्ट्र की रहने वाली थी और गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भैंसा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भेज दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version