Home फीचर्ड फरहान अख्तर के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड शिबानी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें,...

फरहान अख्तर के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड शिबानी ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, बोलीं-लव यू माई ‘फू’

मुंबईः बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता व निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी सिंगर व अभिनेत्री गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में शिबानी ब्लैक वेलवेट हाई स्लिट गाउन में स्टनिंग लग रही हैं, वहीं फरहान ब्लैक सूट में भी उतने ही डैपर लग रहे है।

फरहान को विश करते हुए शिबानी ने लिखा, माई फू, यह आपका सबसे अच्छा साल होगा लव यू फॉर एवर, हैप्पी बर्थडे! इसके साथ ही उन्होंने फरहान अख्तर को टैग किया है। शिबानी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फरहान और शिबानी बॉलीवुड के सबसे फेमस लव बर्ड्स में से एक हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में शो श्आई कैन डू दैटश् के दौरान हुई थी। फरहान उस शो को होस्ट करते थे और शिबानी भी उसी शो का हिस्सा थीं। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों जल्द ही एक-दूसरे को डेट करने लगे।

यह भी पढ़ें-Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया की जीत में रोड़ा बने ब्रॉड और एंडरसन, चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ

हालांकि फरहान तलाकशुदा हैं और दो बेटियों के पिता हैं लेकिन इससे शिबानी को कोई फर्क नहीं पड़ा। वह फरहान से प्यार करती हैं। फरहान और शिबानी अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version