प्रदेश बिहार Featured

Bihar Board 12th Result 2023 : छात्राओं ने तीनों संकाय में रहीं आगे, चेक करें टाॅपर्स के नाम

bihar-board-result-out
bihar-board-result-out पटना: विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने मंगलवार दोपहर इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित कर दिया। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है। इंटर की परीक्षा में कुल 13.18 लाख परीक्षा शामिल हुए थे, जिसमें 10 लाख परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छह लाख 36 हजार से अधिक लड़कियों ने परीक्षा दी थी। कुल 82 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। बीएसईबी ने टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें ज्यादातर लड़कियों ने बाजी मारी है। ये भी पढ़ें..Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड का रिजल्ट आउट, 83.07 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे। साइंस संकाय में खगड़िया के आर. लाल कॉलेज की आयूषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बनी है। आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बायसी की मोहादिशा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)