प्रदेश बिहार राजनीति

गिरिराज सिंह बोले- इंदिरा गांधी ने बोया था सांप्रदायिकता का जहर

Union Minister Giriraj Singh interacts with BJP leader Manoj Tiwari

बेगूसराय: देश भर में गुरुवार को एक ओर जहां इंदिरा गांधी की जयंती मनायी जा रही थी वहीं, दूसरी ओर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंदिरा गांधी पर सांप्रदायिकता का जहर बोने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बेगूसराय में कहा कि 1976 में अपने शासनकाल के दौरान इंदिरा गांधी ने सांप्रदायिक शब्द की शुरुआत की।

उन्होंने सांप्रदायिकता का जहर बोया और तभी से सामाजिक सौहार्द लगातार बिगड़ता चला गया। इंदिरा गांधी के शासनकाल से पहले हिंदू एवं मुस्लिम मिल जुलकर कर एक दूसरे का पर्व खुशी से मनाते थे। हिंदू समुदाय के लोग, मुस्लिम समुदाय के पर्व ताजिया में शरीक होते थे जबकि मुस्लिम समुदाय के लोग दुर्गा पूजा एवं दुर्गा विसर्जन में महती भूमिका निभाने के साथ-साथ अन्य पर्व- त्योहारों में भी बढ़-चढ़कर शामिल होते थे और सहयोग करते थे।

यह भी पढ़ेंः-रंग लाई पीएम मोदी की पहल, 27 लाख से ज्यादा ठेले और रेहड़ी-पटरीवालों ने मांगा लोन

लेकिन 1976 के बाद यह परिपाटी धीरे-धीरे कम होती चली गयी । गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके और कहा कि लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर कई राज्य कड़ा कानून बना रहे हैं और बिहार जैसे राज्यों में भी लव जिहाद को लेकर कड़े कानून बनाए जाने की जरूरत है।