अपराधियों की कोई जाति नहीं होती…पटना पहुंचे गिरिराज सिंह का विपक्ष पर जोरदार हमला

0
20
giriraj-singh

पटनाः बेगूसराय से नवनिर्वाचित सांसद व भाजपा के ‘फायरब्रांड’ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को जनता ने व्हील चेयर पर बैठाकर झुनझुना थमाया, वही आज बोल रहा है।

तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बिहार का विकास करेगी। पटना पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जनता ने उन्हें झुनझुना दिखा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मंत्रियों के सहारे बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर किसान, मजदूर, बुनकरों के विकास के लिए काम करेगी। यही लक्ष्य है। इसके लिए उन्होंने जनता को बधाई भी दी।

ये भी पढ़ेंः- Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, धामी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

अपराधियों की कोई जाति नहीं होती

यादवों की हत्या संबंधी विपक्ष के नेता तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। विपक्ष के इस बयान पर कि सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी, कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को जनता ने व्हील चेयर पर बैठाकर झुनझुना थमा दिया, वही आज बोल रहा है। भाजपा के ‘फायरब्रांड’ नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से चुनाव जीते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)