Home प्रदेश गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को दी बधाई, बोले-यह पक्ष-विपक्ष और जनता...

गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को दी बधाई, बोले-यह पक्ष-विपक्ष और जनता के लिए गर्व की बात

बेगूसरायः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे लोकप्रिय जन नेता घोषित किए गए हैं। अप्रूवल रेटिंग एजेंसी के सर्वे का परिणाम घोषित होने के बाद इसको लेकर लोगों में हर्ष है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने खुशी जताते हुए कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दुनिया में सबसे लोकप्रिय जन नेता साबित हो रहे हैं। यह देश में पक्ष-विपक्ष और आम जनता के लिए गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को विश्वगुरु बनाने के राह पर हैैं। वैक्सीन डिप्लोमेसी में भी दुनिया ने नरेंद्र मोदी का लोहा माना था। कोरोना महामारी में जब दुनिया के तमाम देश तबाह हुए और वे लोग दवा की खोज कर रहे थे, इसमें भी नरेंद्र मोदी केे नेतृत्व में भारत ने कमाल कर दिया और इस डिप्लोमेसी का दुनिया ने लोहा माना।

यह भी पढ़ें-चुनावी वैतरणी पार करने को बड़े दलों की खेवनहार बनेंगी क्षेत्रीय…

उल्लेखनीय है कि अप्रूवल रेटिंग एजेंसी ने एक सर्वे कराया, जिसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन तथा ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन सहित विश्व के कई नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। सर्वे में नरेंद्र मोदी का अप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 70 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओबराडोर हैं, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे स्थान पर हैं। सर्वे का रिजल्ट जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को जब इसका खुलासा किया तो राष्ट्रभक्तों में खुशी का माहौल है। सोशल मीडिया के माध्यम से हर ओर प्रधानमंत्री को बधाई देने के साथ सर्वे की जोरदार चर्चा हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version