Home मध्य प्रदेश बजरंग दल पर बैन की मांग पर भड़के गिरिराज, महबूबा मुफ्ती पर...

बजरंग दल पर बैन की मांग पर भड़के गिरिराज, महबूबा मुफ्ती पर जमकर साधा निशाना

Begusarai Giriraj Singh

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने सोमवार को विरोधियों पर जमकर राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने जहां महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा, वहीं बजरंग दल पर प्रतिबंध लगने के बाद भी विरोधियों को निशाने पर लिया।

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा मैसूर में टीपू सुल्तान की मजार पर फातिहा पढ़ने पर भड़के सिंह ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ने पहले कश्मीर में आतंक फैलाया और अब वह टीपू सुल्तान की मजार पर फातिहा पढ़कर क्या करना चाहती हैं।
सिंह ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि टीपू सुल्तान अंग्रेजों के खिलाफ नहीं लड़े थे, बल्कि अंग्रेजों की तरह भारत को लूटने आए थे।

यह भी पढ़ें-पुलिस को मिली बड़ी सफलता, धरे गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने वाले बयान पर सिंह ने कहा कि 70 साल पहले अगर हमारे पूर्वजों ने गलती नहीं की होती तो यहां मुसलमानों की संख्या ज्यादा नहीं होती. उन्होंने गुस्से में यहां तक कहा कि न ओवैसी पैदा करते, न मदनी पैदा करते, न भारत के गजवा-ए-हिंद की बात करते।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्ष को एक करने की कोशिशों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भारत में मन बहलाकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को संभालें या मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। सिंह ने कहा कि कहावत है कि हमने शादी नहीं की है, हम सूरदास से शादी करने गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version