Home उत्तर प्रदेश 50 लाख रुपये की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से लाकर...

50 लाख रुपये की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से लाकर कई राज्यों में करता था सप्लाई

smuggler-arrested

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested) किया है। उसके पास से 50 लाख रुपये की अफीम बरामद हुई है। तस्कर झारखंड से अफीम लाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो किलो अफीम बरामद की गई है।

उसकी पहचान मुकुल दांगी (27) के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। मुकुल दांगी पांचवीं पास हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके कुछ परिचित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में अफीम और गांजा की तस्करी करते हैं। आरोपियों ने उनके साथ सप्लाई का काम शुरू कर दिया था। जिसके लिए 10 हजार रुपये मिले थे। फिर वह खुद ही तस्करी करने लगा।

ये भी पढ़ें..पड़ोसी मुल्क की नापाक साजिश, घुसपैठ करने वाले आतंकियों को पाक सेना ने दिया कवर फायर

इन राज्यों में करता था तस्करी

पुलिस पूछताछ में मुकुल दांगी ने बताया है कि वह रांची के आदित्य से माल लेकर बरेली, बदांयू, मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत अन्य शहरों में सप्लाई करता था। वह बसों और ट्रेनों से सामान सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि तस्कर (smuggler arrested) से पूछताछ के दौरान उसके कुछ सहयोगियों और ठिकानों के बारे में जानकारी मिली है। जिसके आधार पर टीमें गठित कर छापामार कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे अफीम की यह खेप झारखंड के खूंटी से सुमन नाम के व्यक्ति से लेकर आए थे. फिर मूलचंद्र के नेटवर्क के जरिए उत्तराखंड के रुद्रपुर में दूसरे लोगों को पैसे सप्लाई करते हैं। आरोपियों ने कहा कि उन्हें प्रति किलो 25-25 हजार रुपये की बचत होगी। दोनों के खिलाफ बारादरी थाने में मादक पदार्थ तस्करी की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। बारादरी पुलिस स्थानीय स्तर पर आरोपियों से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version