Home उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद में हिन्डन नदी के किनारें बसे गांवों में कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के सभी आबकारी निरीक्षकों ने लोनी क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे बसे तीन गांवों व हिन्डन नदी के खादर क्षेत्र में कई घंटे तक छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सोलह सौ किलो लहन व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। लहन से ही कच्ची शराब तैयार की जाती है।

ये भी पढ़ें…सरकार ने एयर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा को जारी किया एलओआई

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अवैध शराब की निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की तड़के लोनी एवं टीला मोड़ क्षेत्र में जिले के समस्त आबकारी निरीक्षक मय आबकारी स्टाफ ने एक साथ जावली ,रिस्तल,राजपुर एवं हिंडन खादर क्षेत्र लोनी स्थिति ईंट भट्ठों एवं संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी तथा गहन तलाशी की गयी । उन्होंने बताया कि इस दौरान हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश के दौरान लगभग 17 सौ किलो लहन एवं लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। बरामद शराब को जब्त करते हुए लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version