फतेहाबादः ग्रुप डी और क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा 70 लाख रुपये ठगने की खबर है। नौकरी न लगने पर जब इनसे पैसे वापस मांगे गए तो इन लोगों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़ितों ने इस बारे में फतेहाबाद के एसपी को शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा लिखकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में तोशाम के गांव किरावड़ निवासी यशपाल व सूरज कुमार व भिवानी के गांव बेरला निवासी सतवीर ने बताया कि वे तीनों मिलकर काम करते हैं। यशपाल व सूरज पिछले कई वर्षों से फतेहाबाद के धर्मशाला रोड पर रहते हैं। उन्होंने फतेहाबाद के मॉडल टाउन में ज्ञान गंगा नाम से लाइब्रेरी की हुई है। एक दिन गांव रत्ताखेड़ा निवासी तरसेम उनकी लाइब्रेरी में आया और कहा कि अगर उनकी लाइब्रेरी में किसी बच्चे ने ग्रुप डी या क्लर्क का पेपर दिया हो तो उसके जानकार टिंकू गर्ग, नवीन सैनी निवासी कैथल, रणवीर उर्फ धीरा निवासी गांव नेपेवाला जिला जींद, अभिषेक निवासी उझाना की हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में जानकारी है और वे उन्हें नौकरी लगवा सकते हैं।
इस पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों के बच्चों व दोस्तों के पेपर दिए होने की बात कही। कुछ देर बाद तरसेम, टिंकू व नवीन लाइब्रेरी में आए और नौकरी लगवाने के बारे में पैसों की बात कही। उन्होंने नौकरी के लिए 16 लाख नकद दे दिए। इस पर सिक्योरिटी के तौर पर 16 लाख के दो चेक दिए। इसके बाद भी उक्त लोगों के कहने पर उन्होंने कुल 70 लाख रुपये इन लोगों को नौकरी के नाम पर दे दिए। इसके बाद भी जब उनके रिश्तेदारों के बच्चों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे और चेक लगाने की बात कही। इस पर आरोपितों ने उसे चेक न लगाने और कुछ दिन में पैसे लौटाने की बात कही। कुछ दिन जब वह वे उनके कैथल ऑफिस में गए तो वहां आरोपितों ने कुछ गुण्डे बिठा रखे थे। इन लोगों ने उसे पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीड़ितों ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने रणधीर सिंह, अभिषेक, टिंकू गर्ग, नवीन सैनी व तरसेम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)