इन घरेलू उपायों की मदद से सर्दियों में फटे होंठों की समस्या से पायें निजात

नई दिल्लीः सर्दियों में स्किन काफी ड्राई और रूखी हो जाती है। इसके कारण होंठ फट जाते हैं। साथ ही हाथ और पैर की स्किन भी बेजान हो जाती है। ऐसे में सर्दियों में स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में आपका नूर गायब हो जाता है। चेहरे और होठों पर सर्दी के मौसम का सबसे अधिक असर देखने को मिलता है। रूखी और बेजान त्वाचा के कारण चेहरे का ग्लो चला जाता है और होठ भी ड्राई होने की वजह से फट जाते हैं। फटे हुए होंठ किसी की भी खूबसूरती पर दाग की तरह दिखाई देते हैं। कई लोगों के होंठ इतने ज्यादा ड्राई हो जाते हैं कि होंठों के आस-पास की त्वचा भी रूखी हो जाती है, जिससे चेहरे पर खिंचाव महसूस होता है। अगर आप भी रूखी त्वचा और फटे होंठों से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी बेजान त्वचा पर ग्लो ला सकते हैं और आपके होंठ भी रूखे या फटे हुए होने से बच सकते हैं।

होंठों के फटने की वजह
ज्यादा देर तक धूप में रहना
बार-बार चेहरे को साबुन से धोना
होंठों पर बार-बार जीभ लगाना
केमिकल वाले उत्पादों का उपयोग करना
होंठों पर एलर्जी या जलन होना
ठंडा या नमी भरा मौसम

फटे होठों से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

बादाम का तेल
सर्दियों में रोजाना सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाना चाहिए। होठों पर बादाम का तेल लगाने के बाद 5 मिनट तक मसाज करें। इससे आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

नारियल का तेल
सर्दियों में फटे होठों को ठीक करने के लिए आप रोजाना नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिन में 2-3 बार नारियल का तेल लगाने से होंठों की त्वचा मुलायम होती है और होठों में होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा।

मलाई लगाएं
फटे होंठों पर मलाई लगाने से बहुत फायदा मिलता है। रोजाना सोने से पहले होंठों पर मलाई लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे फटे हुए होंठ एकदम मुलायम हो जाएंगे।

शहद लगाएं
शहद फटे हुए होठों को ठीक करने में काफी फायदा पहुंचाता है। शहद का इस्तेमाल करने से फटे होंठ मुलायम होने लगते हैं और होंठों पर पड़ी दरारें भी कम हो जाती हैं। इससे दर्द में भी आराम मिलता है।

यह भी पढ़ेः नौकरी दिलवाने का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला

बरतें ये सावधानियां
इन घरेलू उपायों के अलावा भी कुछ ऐसे काम हैं, जिन्हें न करने सर्दी में हमारे होंठ फटेंगे नहीं और वो सुर्ख व गुलाबी बने रहेंगे। सर्दियों में बार-बार चेहरे को बहुत ठंडे या गर्म पानी से न धोएं। ज्यादा कलर, स्मैल या अल्कोहल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें। होंठों के आसपास की त्वचा की सफाई रखें और त्वचा को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें। रात में सोने से पहले लिप बाम का इस्तेमाल करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)