Featured लाइफस्टाइल

राजस्थान के इन किलों में राॅयल अंदाज में रचाएं शादी, जानें एक दिन का खर्च

priyanka_compressed

नई दिल्लीः एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने बाॅयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे ले चुकी हैं। अपने इस दिन को यादगार बनाने के लिए हंसिका ने राजस्थान के मुंडोता फोर्ट को चुना। हंसिका से पहले भी कई सेलेब्स ने राजस्थान को अपनी शादी का गवाह बनाया। हंसिका से पहले प्रियंका चोपड़ा ने शादी के लिए उम्मेद भवन पैलेस को चुना, वहीं विक्की कौशल व कटरीना ने सवाईमाधोपुर के बरवाड़ा किले में एक-दूसरे का हाथ थामा।

हर कोई अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत पल को यादगार बनाना चाहता है। कभी राजाओं और रानियों की धरोहर रहे ये किले आज टाॅप वेडिंग डेस्टिनेशंस हैं। विवाह में बंध रहे युगलों के साथ ही मेहमानों के लिए भी राजसी ठाठ-बाट एक अलग अनुभव होता है। अपनी शादी को शाही अंदाज देने के लिए कपल्स राजस्थान का रुख करते हैं। देश में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान का पहला स्थान है। अगर आप भी अपनी शादी को शाही अंदाज देना चाहती हैं, तो राजस्थान से अच्छी जगह मिलना मुश्किल है। आइए हम आपको बताते हैं यहां के कुछ किलों के बारे में, जो कपल्स की पहली पसंद हैं -

मुंडोता फोर्ट, जयपुर -

अरावली की पहाड़ी पर स्थित मुंडोता फोर्ट से राजस्थान की झलक देखी जा सकती है। करीब 500 साल पुराना यह किला बेजोड़ आर्किटेक्चर व डिजाइन के लिए जाना जाता है। आकर्षक बगीचों, आंगन व मंडपों से सजा यह किला परफेक्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है। यहां के मनमोहक नजारों के बीच फोटोशूट कराना किसी सपने के सच होने जैसा है। मुंडोता किले में हिलटाॅप किला, रंगमहल, बाग-ए-इनायत और पोलो लाॅन है। यहां के कमरे पारंपरिक रूप से सजे कमरे हैं, जो मेहमानों को राजसी शान-ओ-शौकत का अहसास कराते हैं।

कितने मेहमानों की व्यवस्था -

इस किले में 52 कमरे हैं, जिनमें लगभग 200 मेहमान रूक सकते हैं। यहां से अरावली की पहाड़ियों का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देता है। यहां हर सुइट में हाथों से पेंटिंग बनाई गई हैं। शादी समारोह के लिए यहां शाही टेंट की भी व्यवस्था की जाती है।

ये भी पढ़ें..सोहेल कथूरिया की हुईं हंसिका मोटवानी, सामने आईं शादी की खूबसूरत…

कितने रुपये होंगे खर्च -

यहां अलग-अलग सुइट हैं, जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार बुक करवा सकते हैं। पैलेस सुपिरियर रूम में एक रात का खर्च 23,600 रूपये है, जबकि पैलेस सुइट के लिए 35,400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसी तरह पैलेस सुइट विद सिट आउट 41,300 रुपये, तो वहीं हिलटाॅप वार फोर्ट सुइट में एक रात ठहरने का खर्च 76,700 रुपये है।

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर -

राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का गवाह उम्मेद भवन भी है। इस किले का निर्माण महाराजा उमेद सिंह ने साल 1943 में करवाया था। बेजोड़ नक्काशी व कारीगरी से सुशोभित इस किले को सुनहरे पत्थरों को तराशकर बनाया गया है। 26 एकड़ में फैले इस किले को दो भागों में बांट दिया गया है, जहां एक ओर म्यूजियम तो दूसरी ओर हेरिटेज होटल है। इस फोर्ट में 40 से ज्यादा कमरे हैं, जिनमें महाराजा सुइट व महारानी सुइट के अलावा मेहमानों के लिए भी विशेष प्रबंध है। यहां रखे एंटीक सोफा, बेड व फर्नीचर के साथ ही रामायण की पेंटिंग व प्राचीन कलाकृतियां इस जगह को और खास बना देते हैं।

कितने मेहमानों की व्यवस्था -

उम्मेद पैलेस के बैंक्वेट में एक साथ 900 लोग रह सकते हैं। यहां मेहमानों के लिए 64 सुइट हैं। पैलेस में एक बाॅलरूम भी है, जिसे मेवाड़ हाॅल कहा जाता है। यह विशाल बाॅलरूम साढ़े चार हजार फुट में बना है।

कितने रुपये होंगे खर्च -

अगर आप शादी के लिए उम्मेद पैलेस बुक करवाना चाहते हैं तो एक दिन के लिए 47,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह कीमत पैलेस रूम की है, जबकि ऐतिहासिक सुइट के लिए 65,300 रुपये, राॅयल सुइट के लिए 1.45 लाख, ग्रैंड राॅयल सुइट के लिए 2.18 लाख, प्रेजिडेंशियल सुइट के लिए 5.26 लाख रुपये हैं। वहीं, महाराजा व महारानी सुइट में एक रात के लिए 8 लाख से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

राजमहल पैलेस, जयपुर -

राजमहल पैलेस राजस्थान के सबसे खूबसूरत किलों में से एक है। यहां के आर्किटेक्चर में परंपरा के साथ आधुनिकता की झलक मिलती है, जिसके लिए यहां देश ही नहीं, विदेशों से भी मेहमान आते हैं। वर्ष 1729 में बना यह किला आज हेरिटेज होटल में बदल चुका है। यहां महाराजा सवाई मान जय सिंह व महारानी गायत्री देवी कई सालों तक रहे। यहां राॅयल फैमिली की फोटो, पोलो ट्राॅफी, 1950 के दौर की फोर्ड थंडरबर्ड उनकी जीवनशैली का परिचय देते हैं।

कितने मेहमानों की व्यवस्था -

एक लाख स्कावयर फीट में फैले इस पैलेस में ढाई हजार मेहमान रूक सकते हैं। यहां मेहमानों के लिए 13 सुइट हैं। इनमें क्वीन एलीजाबेथ सुइट व महाराजा सुइट भी हैं, जो अपनी भव्यता व शाही लुक के कारण मेहमानों की पहली पसंद हैं। इनके अलावा पैलेस सुइट भी है, जो महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय का निजी क्वार्टर था।

कितना करना होगा खर्च -

पैलेस सुइट में एक रात रुकने के लिए आपको 48 हजार रुपये खर्च करने होंगे, वहीं क्वीन एलिजाबेथ सुइट का खर्च 90 हजार रुपये है। इस सुइट में दो बेडरूम हैं, जहां अधिकतम 4 लोग रूक सकते हैं। इन खर्चों में टैक्स शामिल नहीं है। इसके अलावा महाराजा सुइट में एक रात के लिए आपको तीन लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे। महाराजा सुइट में प्राइवेट पूल की भी सुविधा मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)