Featured करियर

मर्चेंट नेवी में पाएं एडवेंचर के साथ मोटी सैलरी, हमेशा रहती है मांग

21654046065469

लखनऊः अगर आपको घूमने-फिरने और रोमांच से भरपूर किसी फील्ड में करियर बनाना है, तो आपके लिए मर्चेंट नेवी से बेहतर कोई करियर नहीं हो सकता। मर्चेंट नेवी हमेशा से ही डिमांडिंग करियर विकल्प रहा है। इस फील्ड में आपको दूसरी फील्ड की अपेक्षा ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

मर्चेंट नेवी का नाम भले ही आपको इंडियन नेवी जैसा लगे लेकिन आपको बता दें कि ये दोनों बिल्कुल ही अलग है और मर्चेंट नेवी, इंडियन नेवी का हिस्सा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, मर्चेंट नेवी एक कॉमर्शियल फील्ड है जिसमें समुद्री जहाजों के जरिये एक जगह से दूसरी जगह सामान और यात्री पहुंचाए जाते हैं। मर्चेंट नेवी में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की कंपनियां काम करती हैं। एक बड़े समुद्री जहाज के संचालन के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षित लोगों की जरूरत होती है, इसलिए इस फील्ड में हमेशा से ही प्रोफेशनल्स की डिमांड रही है। अगर आप भी एक बेहतरीन करियर की तलाश में हैं तो मर्चेंट नेवी की फील्ड आपके सपनों को पूरा कर सकती है।

योग्यता

अगर आप भी मर्चेंट नेवी में करियर बनाना चाहते है, तो आपको बता दें कि इस फील्ड में 10वीं पास से लेकर बीटेक डिग्री वालों के लिए कोर्स उपलब्ध हैं। इस फील्ड में जाने के लिए आपकी उम्र सीमा 16 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। 10वीं पास वाले मर्चेंट नेवी में डिप्लोमा कर सकते हैं। जिसमें प्री-सी ट्रेनिंग फॉर पर्सनल, डेक रेटिंग, इंजन रेटिंग और सैलून रेटिंग जैसे सब्जेक्ट हैं। इसके अलावा आप 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद इसके नॉटिकल साइंस, मरीन इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट मैकेनिकल इंजीनियर्स का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप ग्रेजुएशन के बाद भी मर्चेंट नेवी की फील्ड में जा सकते हैं, इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक होने के साथ ही आपकी आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा एक अन्य शर्त होती है कि मर्चेंट नेवी में जाने के लिए आपका अविवाहित होना जरूरी है।

जॉब रोल

रेडियो ऑफिसर इलेक्ट्रिकल ऑफिसर नॉटिकल सर्वेयर पायलट ऑफ शिप उप कप्तान कप्तान

प्रमुख शिक्षण संस्थान

ऽ समुद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेरीटाइम, मुंबई ऽ ट्रेनिंग शिप चाणक्य, मुंबई ऽ इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, चेन्नई ऽ तोलानी मेरीटाइम इंस्टीट्यूट, दिल्ली ऽ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मरीन इंजीनियरिंग, कोलकाता ऽ महाराष्ट्र एकेडमी ऑफ नेवल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, पुणे

सैलरी

मर्चेंट नेवी में आपकी सैलरी आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है, फिर भी मर्चेंट नेवी में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति 12 हजार से 8 लाख रूपये तक की सैलरी हासिल कर सकता है। एक समुद्री इंजीनियर शुरूआती तौर पर 1.5 लाख तक सालाना कमा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-क्या एक सेल्फी ने ली सागर की जान, क्राइम ब्रांच की जांच में आया नया मोड़