इस चट्टान पर बना है दुनिया का सबसे अजीबो-गरीब चर्च, पर्यटकों का जाना है मना !

चट्टान

जॉर्जियाः दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भरी पड़ी है। आज आपको एक ऐसे चर्च के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई बरसों से 130 फीट ऊंची चट्टान पर बना हुआ है मगर कोई नहीं जानता कि वहां आखिर उसे बनाया कैसे गया। इसे ‘दुनिया का सबसे अकेला चर्च’ भी माना जाता है। जॉर्जिया में एक कटशकी पिलर है जो काफी फेमस है। ये 130 फीट चट्टान है जिसके ऊपर सालों पुराना एक चर्च बना हुआ है। अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर इस पर चर्च का निर्माण हुआ कैसे ? चूना पत्थर से बनी ये चट्टान काफी मजबूत है और जानकारों के मुताबिक ये चर्च 1200 साल से भी ज्याद पुराना है।

ये भी पढ़ें..कैटरीना ने पति विक्की के साथ सेलिब्रेट किया क्रिसमस डे, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

1944 में पहली बार चढ़ी थी टीम

इस चट्टान को पिलर ऑफ लाइफ कहा जाता है। साल 1944 में एलेक्सजैंडर जैपरिड्स नाम के पर्वतारोही और उनकी टीम पहली बार इस चट्टान पर चढ़ी थी। तब उन्हें खंडहर बन चुके दो चर्च मिले थे। उनका अंदाजा था कि वो चर्च पांचवीं या छठी शताब्दी के हैं। माना जाता है कि उस समय के साधु-सन्यासी दुनिया से दूर भगावन की खोज में निकल जाते थे। इस चर्च में ऐसे ही प्रीस्ट रहा करते होंगे।हाल ही कुछ स्टडीज ने ये कहा है कि ये चर्च 9वीं या 10वीं सदी का है।

1990 के दशक में चर्च के खंडर का फिर से निर्माण शुरू हुआ। फादर मैक्सिमे क्वाटरडज़े पिछले 20 साल से भगवान की तलाश में इस चर्च पर रह रहे हैं। वो हफ्ते में सिर्फ 2 दिन चर्च से बाहर निकलते हैं। इस चर्च में सिर्फ साधु-महात्मा और पुजारी लोग ही जा सकते हैं। पर्यटकों के जाने पर रोक है। वैसे इस चर्च तक जाना भी बेहद मुश्किल है। इस चर्च तक जाने लिए बहुत ही दुर्गम रास्तों पर चलना पड़ता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)