Home देश भाप इंजन को नवीनीकृत करने में जुटा रेलवे

भाप इंजन को नवीनीकृत करने में जुटा रेलवे

नई दिल्ली: भारतीय रेल पर्यटकों को लुभाने और विरासत को सहेजने के लिए भाप इंजन को नवीनीकृत करने में जुटा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने पुराने भाप इंजन वाईजी 3438 सुल्तान को मरम्मत कर फिर से चलने लायक बनाया है।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शनिवार को दिल्ली-रेवाड़ी रेल सेक्शन तथा रेवाड़ी लोको शैड का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण कार्यक्रम में भाप चालित रेल इंजनों के पुनः जीवित करने के लिये कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने भाप इंजन के रखरखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाप चालित इंजन हमारी धरोहर है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस विरासत को अच्छी तरह से बनाए रखा जाए ताकि युवा पीढ़ी भाप इंजन के समृद्ध इतिहास से परिचित हो सके। उन्होंने प्राचीन इंजनों, रेल संग्रहालय और फेयरी क्वीन इंजन सहित टॉय ट्रेन की सैर की।

इस अवसर पर दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक एस सी जैन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता डी सी शर्मा तथा दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version